भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री – एक / राकेश रेणु
Kavita Kosh से
एक दाना दो
वह अनेक दाने देगी
अन्न के ।
एक बीज दो
वह विशाल वृक्ष सिरजेगी
घनी छाया और फल के ।
एक कुआँ खोदो
वह जल देगी शीतल
अनेक समय तक अनेक लोगों को
तृप्त करती ।
धरती को कुछ भी दो
वह और बड़ा,
दोहरा-तिहरा करके लौटाएगी ।
धरती ने बनाया जीवन सरस,
रहने-सहने और प्रेम करने लायक
स्त्रियाँ क्या
धरती जैसी होती हैं ?