भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्पर्श / राखी सिंह
Kavita Kosh से
छुआ ऐसे तुमने
जैसे भौरे ने
छुआ हो गुलाब को
जैसे छुए नाव का तल
नदी के हिलकोरे भरते वक्ष को
किसी सुंदरी के गर्म तलवों तले
रौंदी जाए कार्तिक की ओदा दूर्वा
तुमने चाहा
न हो नुकसान किसी का
न छूटे चिह्न कोई
ये केवल मुझे पता है
स्पर्श छोड़ा है तुमने ऐसे
जैसे सांसो ने खींच रखी हो श्वास
और मना किया हो छोड़ने से।