भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्मार्ट लोग / आत्मा रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मशहूर रेस्तरां की बड़ी-सी मेज़ के गिर्द
जमा हुआ है स्मार्ट युवक-युवतियों का टोला
शीतल पेय की चुस्कियों
सिगरेट के छल्लों के बीच
खिलखिलाते बतिया रहे हैं मस्ती में

भरपूर ऊर्जा से भरी
स्मार्ट लोगों की दुनिया है यह
स्मार्ट हैं उनकी पोशाकें और जूते
मशहूर ब्रांड की पतलूनें, टाईयाँ, सूट, चश्में
करीने से प्रेस की हुई झक सफ़ेद कमीज़ें
जिन्हें निखारने के लिए
टी.वी. पर मशहूर हस्तियाँ बेच रहीं हैं पाउडर
पाउडर ही क्यों और भी बहुत कुछ
बहुत कुछ से भरी पड़ी हैं उनकी अलमारियाँ
ओर आदमकद शीशे की दराज़ों में
आकर्षक पैक और छोटी-बड़ी शीशियों में
मौजूद है हर मर्ज़ की दवा
स्मार्ट हैं उनके चेहरे
आँखें, दांत, बाल, नाखून
धूल और पसीने के लिए है उनके पास
अदा से नाक सिकोड़ती घिन्न
वे हँसते हैं खांसते हैं सलीके से
फूहड़ नहीं स्मार्ट है उनकी हंसी
और खांसी-खंखार भी
उनके लकदक ड्राइंग रूम की
स्मार्ट व्यवस्था से आक्रान्त
कहीं दबता-सा जा रहा घर
किताबें नहीं हैं कहीं भी, न लाइब्रेरी
अलबत्ता चंद पत्रिकाएँ हैं स्मार्ट मुखपृष्ठों वाली

एक से बढ़कर एक
स्मार्ट हैं उनके सेलफोन
स्मार्ट पर्स में सलीके से रखें हैं
स्मार्ट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड
एक दूसरों को नीचा दिखाने के
उनके पास हैं स्मार्ट तरीके
छोटी-छोटी साजिशों में उलझे
बड़ी-सी साजिशों से बेख़बर हैं स्मार्ट लोग
उनके लिए अमर्त्य सेन है
जनरल नॉलेज का एक प्रश्न
वे अनवरत घंटों बतिया सकते हैं
मशहूर कंपनी की बाइक
और कार के नए मॉडलों पर
स्मार्ट हैं उनके सपने

स्मार्ट लोग
स्मार्ट कंपनियों में करते हैं स्मार्ट जॉब
और कमाते हैं स्मार्ट मनी!