भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्मृतियां / राकेश प्रियदर्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जब भी स्मृतियों की गलियों से होकर
गुज़रता हूं,
मन के आकाश में
पुरखों के लहूलुहान अतीत का
बादल छा जाता है और पूरे वजूद में
एकाएक बेचैनी की बिजली चमकने
लगती है

अन्तःस्थल विषाद के कांटों से भर जाता है,
सीने से कराहने की आवाज निकलती है-‘आह’,
ये स्मृतियां ही हैं जो कलम उठाने को
बाध्य करती हैं और अचानक आक्रोश
के म्यान से निकलकर थमा देती है
शब्दों की तलवार

ये स्मृतियां सिमटकर यथास्थितिवाद
में निष्क्रिय नहीं रहना चाहती,
क्रांतिकारी परिवर्तन करने को आक्रोश
की आग से भर देती है हमें ये स्मृतियां