भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्मृति-घटिका - 1 / विमलेश शर्मा
Kavita Kosh से
एक शाम
झील किनारे कुछ पंछी लौट रहे थे
चाँद की राह तकता एक पथिक
देर तक वहाँ खड़ा रहा
उसकी आँखों और आसमां का रंग
एक-सा था!
एक डाल पर
उसी शाम
आस का एक पुल बँधा था
देखने वालों को मालूम है
रात उसी राह चलकर
शाम के गले मिली थी!