भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्याही / गाबोर ग्यूकिक्स / पंखुरी सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज खुल सकता है वह दूसरा स्वर्ग
जहाँ तुम मिल सकते हो एलियन से

उठ जाती है तुम्हारी क़लम की निब
ऊपर अन्तरिक्ष की ओर
स्याही के गहरे लाल, सरहदी बादलों के पार से
 
जबकि चीटियों के दल से सघन
सिपाहीगण, कर रहे हैं स्थान का निरीक्षण
देख रहा है एलियन !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : पंखुरी सिन्हा