भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्याही / गाबोर ग्यूकिक्स / पंखुरी सिन्हा
Kavita Kosh से
आज खुल सकता है वह दूसरा स्वर्ग
जहाँ तुम मिल सकते हो एलियन से
उठ जाती है तुम्हारी क़लम की निब
ऊपर अन्तरिक्ष की ओर
स्याही के गहरे लाल, सरहदी बादलों के पार से
जबकि चीटियों के दल से सघन
सिपाहीगण, कर रहे हैं स्थान का निरीक्षण
देख रहा है एलियन !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : पंखुरी सिन्हा