भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्याह चन्द्रमा / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्याह चन्द्रमा
दुःख की कथाएँ
कहता है
उसकी
दर्द-भरी याचनाएँ
सुनने को

कोई सहचर पास नहीं,
किसी से कोई आस नहीं।

आसमान काँपता है
वेदना कराहती है
हवा बेतुकी बातें करती है

धुएँ की ओट में
सभी कामनाएँ
स्याह चन्द्रमा की
पलभर में
ओझल हो जाती हैं।