भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वतन्त्र / राजेश चेतन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंग्रेजों के पराधीन थे
अपनों के अधीन हैं
यानि हम
स्वतंत्र नहीं
स्वाधीन हैं

स्वतंत्र,
यानि अपना तंत्र
या कह सकते हैं
गांधी का रामराज
अंग्रेज़ी खाना
अंग्रेज़ी पीना
अंग्रेज़ी भाषा
अंग्रेज़ी विचार
अंग्रेज़ी मानसिकता
कैसे कहें कि आ गई स्वतंत्रता

अंग्रेज़ी को छोड़
जिस दिन गूंजेगा
हिन्दुस्तानी मंत्र
उस दिन हम होंगे
'स्वतंत्र'!