स्वप्न कैनवास / पुष्पिता
मेरे पास
तुम्हारे शब्द हैं
और तुम्हारे पास
मेरा मौन।
तुम्हारे पास
मेरे अधीर शब्द हैं
मेरे पास
तुम्हारा इच्छित संसार।
स्वप्न-कैनवास में
यथार्थ के चटख, शोख और सरस रंग
जिन्हें देती हूँ शब्द-नाम
अविस्मरणीय - तुम्हारी ही तरह।
स्मृतियों में बसे रहते हैं
अकेलेपन के विश्वसनीय सहचर
कभी तुम्हारे शब्द
कभी आत्मीय - आत्मज शब्द।
सविता-रश्मियों की
सुनहरी अंजलि में
रखती हूँ स्नेह-चितवन के समर्पण का
अक्षय चुम्बन।
परदेशी हवाओं में
घुलाती हूँ प्रणयगंधी स्वप्न-श्वास
और अपरिचित दुनिया को
बनाती हूँ - आत्मीय
जैसे बच्चे बनाते हैं
रेत में घरौंदा
जीवन-यथार्थ में जीते हैं -
स्वप्न खेल।
तुम्हारे भावाकाश में
रोपती हूँ अपने आकांक्षा बीज
सृजन की आहट अगोरती धड़कनें
रचना चाहती हैं - स्नेह तरंगित ध्वनियाँ।