Last modified on 5 जनवरी 2018, at 23:17

स्वप्न में — 3-4 / रॉबर्तो बोलान्यो / उदय शंकर

3.
सपने में
एक बाँझ पर्वत की चोटी पर
एनाक्रिएन<ref>प्राचीन यूनानी गीति कवि</ref> अपने महल का निर्माण कर रहा था
और फिर उसे नष्ट कर रहा था

4.

सपने में
मैं एक आदिम लातिनी अमरीकी जासूस था
और न्यूयॉर्क में रहता था
मार्क ट्वेन<ref>19वीं सदी के प्रसिद्ध अमरीकी लेखक</ref> ने मुझे एक आदमी के जीवन की रक्षा का कार्यभार सौंपा
शर्त यह थी कि वह चेहराविहीन हो
‘यह बहुत मुश्किल मामला है, श्रीमान ट्वेन!’
— मैंने कहा

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय शंकर

शब्दार्थ
<references/>