Last modified on 5 जनवरी 2018, at 23:46

स्वप्न में — 7-8 / रॉबर्तो बोलान्यो / उदय शंकर

7.

सपने में
साल 1981 के वसन्त के समय
एक मन्द-रोशन कक्ष में
कारसन मैककुलर्स<ref>बीसवीं सदी की एक अमरीकी कवि और लेखिका</ref> के साथ मैं सम्भोगरत था
साथ ही साथ हम दोनों मूर्खों की तरह ख़ुश थे

8.

सपने में
मैं अपने हाईस्कूल लौट आया था
जहाँ अल्फूंस दूडे<ref>उन्नीसवीं सदी के फ़्रांसीसी उपन्यासकार और नाटककार</ref> हमारे शिक्षक थे
कुछ अतीन्द्रिय हरकत हुई
एहसास हुआ कि हम सपना देख रहे हैं
दूडे तात्रन<ref>दूडे के एक उपन्यास का पात्र जो चेन स्मोकर था और पाइप पीता रहता था</ref> पाइप पीते हुए
खिड़की से बाहर देखते रहे

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय शंकर

शब्दार्थ
<references/>