भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वप्न रक्षक / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़
Kavita Kosh से
ओ, स्वप्नद्रष्टा
दो मुझे तुम्हारे सभी स्वप्न,
दो मुझे तुम्हारे
मन की सभी तानें,
कि इन्हें लपेट कर रख सकूँ
नीले बादलों के कपड़ों में
दुनिया की कठोर-खुरदरी उँगलियों
से दूर।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’