भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वप्न हैं अरमान हैं प्यारे वतन तेरे लिये / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
स्वप्न हैं अरमान हैं प्यारे वतन तेरे लिये
जान भी कुर्बान है प्यारे वतन तेरे लिये
कल्पनायें कीं अनेकों तू रहे आगे सदा
प्रगति का सोपान है प्यारे वतन तेरे लिये
हृदय की धड़कन हमेशा गीत तेरे गा रही
ये खिली मुस्कान है प्यारे वतन तेरे लिये
तेरी खातिर हर असम्भव को करें सम्भव सदा
ये हमारी आन है प्यारे वतन तेरे लिये
भूल जो हम से हुई इतिहास ने बतला दिया
ले लिया संज्ञान हैं प्यारे वतन तेरे लिये
जलजला है जोश का उठती उमंगें वेग से
प्यार का तूफान है प्यारे वतन तेरे लिये
सरहदों पर दें बना दीवार अपनी देह की
ये हमारी जान है प्यारे वतन तेरे लिये