भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वप्न / ओमप्रकाश सारस्वत
Kavita Kosh से
					
										
					
					स्वप्न 
स्वप्न का विस्मरण है 
आत्मसमर्पण 
दूर कहीं दूर
किसी अतेन्द्रिय धरातल पर
दो आत्माओं का
अपरिचित मिलन
 
	
	

