भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वरित / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
					
										
					
					स्वरित चमक रहा है टी०वी० स्क्रीन पर 
आसमान में चाँद की तरह
स्वरित को कुमार स्वरित कहा जा रहा है
उसकी तुलना कुमार गंधर्व से हो रही है
गा रहा है स्वरित 
सा रे गा मा के मंच पर
उसकी माँ की आँखें डबडबा रही है
जजों के मुँह खुले के खुले हैं 
भूल गए हैं लोगों के हाथ ताली बजाना... 
आठ साल का है स्वरित 
वैसे ही स्वरित की तरह 
एक लड़का है 
उसके पिता ने लड़के का नाम ‘ओशो’ रखा है
वह भी आठ साल का ही है
कैंसर से लड़ रहा है
पूरी तरह झड़ चुके हैं उसके बाल
गंजे और बड़े सर वाला ओशो 
प्रितीश नंदी की तरह दीखता है 
एक बच्चा और है
टी०वी० पर देखा मैंने
नाम उसका स्वरित नहीं है लेकिन
स्वरित की तरह 
आठ साल का बच्चा है वह भी  
उसकी पीठ पर बम बँधा है....
 
	
	

