भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वाँग / रुस्तम
Kavita Kosh से
स्वाँग बहुत देर तक नीला नहीं रहता था। अन्ततः स्वाँग
का कोई रंग नहीं था, हालाँकि नीला उसका रंग होने के
क़रीब पड़ता था। पर यह लाल, भूरे, पीले के विषय में भी
सच था। स्वाँग उतनी देर तक ही नीला रहता था जितनी
देर तक वह लाल, भूरा, पीला भी रह सकता था। स्वाँग
और रंग में यही सम्बन्ध था।