Last modified on 14 जुलाई 2015, at 11:18

स्वाद का गीत / शेरजंग गर्ग

दीदी को भाता नमकीन,
भैया बर्फी के शौक़ीन।

मूँगफली पर लट्टू राजू,
मम्मी खाती किशमिश काजू।
हम कहते हैं खुल्लम-खुल्ला,
हमको प्यारा है रसगुल्ला।