भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वार्थ / भारत भूषण अग्रवाल
Kavita Kosh से
दोष किसे दूँ जब कि सब कुछ मैंने ही किया है
मैंने ही चाहा था कि सब आकर मेरा पानी भरें
मैंने अच्छी तरह हिसाब करके
सबके लिए ड्यूटियाँ तय कर दी थीं
जिनका लक्ष्य था- मैं -केवल मैं
और जिनके पूरे होने पर बदले में
मैं मुस्कराने की कृपा करने वाला था
--क्या इसी को स्वार्थ नहीं कहते ?