भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वीकार मुझे / दीनानाथ सुमित्र
Kavita Kosh से
शूल पंथ पर चलना है स्वीकार मुझे
नहीं चाहिए फूलों पर अधिकार मुझे
जिसको सुख कहते हो दुख है
जिसको दुख करते हो सुख है
नहीं चाहिए सुख का पारावार मुझे
शूल पंथ पर चलना है स्वीकार मुझे
नहीं चाहिए फूलों पर अधिकार मुझे
खाना मुझको चना-चवेना
सुर भोजन से है क्या लेना
देती है सब कुछ मेरी सरकार मुझे
शूल पंथ पर चलना है स्वीकार मुझे
नहीं चाहिए फूलों पर अधिकार मुझे
सारी धरती का दुख डेरा
सदा लगाया इसका फेरा
प्यारा लगता है सारा संसार मुझे
शूल पंथ पर चलना है स्वीकार मुझे
नहीं चाहिए फूलों पर अधिकार मुझे