भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसी, ओ हँसी! / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हँसी, ओ हँसी!
तू कहाँ खो गयी?

फूलों के चेहरों पर
ढूँढ़ा तुझे,
पेड़ों पर, पत्तों पर
ढूँढ़ा तुझे।

घर में भी तेरा
अता न पता,
उड़न-छू हुई तू
कहाँ पर, बता।

शहर का धुआँ
क्या तुझे खा गया?
या कोई ग़ुस्से में
डरपा गया।

जहाँ भी है जल्दी से
अब लौट आ,
उदासी ने घेरा है
हमको हँसा।