भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँसी और मौत के सिवा / सिनान अन्तून / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
मैं हँसता हूँ
कार पर
जो गुर्रा रही है मुझ पर
और कहता हूँ —
क्या तुम्हें लगता है कि
मैं तुम्हें लेकर चिन्तित हूँ
कि तुम चढ़ जाओगी मुझ पर।
मैं हँसता हूँ
सैनिक पर
चीख़ रहा है मुझ पर जो
और कहता हूँ —
क्या तुम्हें लगता है कि मैं चिन्तित हूँ
कि तुम मुझे गोली मार दोगे।
मैं हँसता हूँ
क्योंकि मेरे पास
और कुछ नहीं बचा है
हँसी और मौत के सिवा।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय