तुम हँसोगे तो दुनिया तुम्हारे साथ हँसेगी
रोओगे तुम तो रोओगे अकेले
बूढ़ी उदास धरती अपनी ख़ुशी उधार लेगी
परेशानी में भूलेगी सब तमाशे औ’ मेले
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Ella Wheeler Wilcox
Laugh and weep
Laugh, and the world laughs with you;
Weep, and you weep alone.
For the sad old earth must borrow its mirth
But has trouble enough of its own