भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसी / अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रँगीली तितली पर, जिसको।
रंग दिखलाना भाता है।
घूमने वाले भौंरों पर।
भाँवरे जो भर जाता है।1।

चिटख जाते दिखलाते हो।
या कि आवाज कसते हो।
सको बतला तो बतला दो।
फूल तुम किस पर हँसते हो।2।