भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसी / विमल कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनको जब हँसी आई
तो आती ही चली गई
वे रुके नहीं
दिन रात हँसते रहे
पुरी दुनिया में फ़ैल गई उनकी हँसी

दूर-दूर से लोग आए, उनकी हँसी देखने
एक दिन मेरा लड़का भी गया ।
देर रात वो लौटा
तो उसे ज़ुकाम हो गया
सुबह होते ही वो मर गया ।