भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँसो कि सारा जग भर जाए / कृष्ण मुरारी पहारिया
Kavita Kosh से
हँसो कि सारा जग भर जाए
पथ को वृन्दावन कर जाए
यूँ तो उमर बोझ होती है
पीड़ा की गढ़री ढोती है
किन्तु कहीं इसके भीतर भी
सपनों की नगरी सोती है
भले कभी आँसू ढर जाए
पथ को वृन्दावन कर जाए
आँसू तो सुख में भी बहते
दुःख के संग सदा जो रहते
ये हैं गहराई के संगी
दुहरी कथा सदा से कहते
भारीपन अपने घर जाए
पथ को वृन्दावन कर जाए