भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हंस कहाँ मिलिहैं अब तो बर / हंस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हंस कहाँ मिलिहैं अब तो बर भक्ति के भाव वे पूरब वारे ।
तीरथ मे छहरात न शांति सदाँ घहरात हैँ लोभ नगारे ।
मँदिर के दृढ़ जाल तनाय तहाँ बहु ब्याध पुजारी निहारे ।
फाँसत कामिनी कंचन की चिरियाँ धरि मूरति के बर चारे ।


हंस का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।