भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हक़ीक़त-ए-तसव्वुर / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
मेरी बाहों में पिघलता हुआ सीमाब<ref>पारा / mercury</ref> कभी,
मेरी आगोश<ref>गोद</ref> में सोया हुआ सा ख़्वाब कभी,
ये मुख्तलिफ<ref>अलग-अलग</ref> तेरे अंदाज़ लुभाएँ मुझको!
कभी उड़ता हुआ बादल है तू,
बरसात कभी,
कभी जवाब बने है,
तो सवालात कभी…
तू हक़ीक़त है
तो क्यूँ सामने आता ही नहीं?
तू तसव्वुर<ref>ख़याल / ध्यान</ref> है अगर…
छू रहा है कैसे मुझे?
1992
शब्दार्थ
<references/>