भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हत्यारों के क़ाफ़िले में शामिल आदमी / गुँजन श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हत्यारों के क़ाफ़िले में
शामिल आदमी
हत्या के पक्ष में
तब तक नारे लगाता रहेगा
जब तक क़ाफ़िले की
उस गली से होकर गुज़रने की
बारी नही आ जाती
जिसमें वो ख़ुद रहता है !