भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हथियार / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पड़ा रहने दो उन्हें

अंधेरे कोनों में

तुम्हारी स्याह होती दुनिया में

जब भी

संशय की कोई आँख उगेगी

हाथों में ढाढ़स की तरह आएगा वह

हाथ में लेते हुए

उसे नहीं

खुद को तोलोगे तुम

जितनी कड़ी होगी

संशय की भाषा

उतनी ही ज़ोर से बोलोगे।