भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हथियार / पुष्पिता
Kavita Kosh से
कविता को
रचना है हथियार
सारे हथियारों के विरुद्ध
अपनी भाषा में।
बिना युद्ध किए
जीतने हैं सभी युद्ध
आज की
सभी भाषाओँ को।
धर्म के भीतर
बचाना है धर्म
बिना ईश्वर के।
सारे धर्मों से बाहर निकालना है धर्म को
ईश्वर नहीं
आदमी के पक्ष में
कविता को
अपनी भाषा में
फिर वह कोई भी भाषा हो …।