भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमजाद / रविकान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(मनोहर श्याम जोशी के लिए)

देह के रोमछिद्रों से भी अधिक द्वार हैं
जीवन के

अभी-अभी
किसने यह कही बहुत पुरानी सी
हमजादों की लड़ाई में
कोई एक जीतता है
जरूर

हम कभी
अपने हमजाद के दोस्त नहीं होते
अपनी युवा इंद्रियों के साथ
खड़ा हूँ
जीवन के दरवाजों पर

कोई
मेरी सहजताओं का दुश्मन है
खींच लेता है मुझे
इसकी देहरियों के भीतर से बाहर

हजारवीं बार... लाखवीं बार...
देह के रोमछिद्रों से भी अधिक द्वार हैं
जीवन के, पर
अभी-अभी किसी ने बताया है -
हमजादों की लड़ाई में कोई एक जीतता है
जरूर

हम कभी अपने हमजाद के दोस्त नहीं होते

('हमजाद ' मनोहर श्याम जोशी जी का उपन्यास भी है जिसमें व्यक्ति के साथ ही उसके भीतर उत्पन्न होने वाले एक प्रतिगामी व्यक्ति को ' हमजाद ' कहा गया है उपन्यास में इसे जिन दो अलग - अलग चरित्रों के माध्यम से दिखाया गया है वे दोनों ही प्रतिगामी हैं और एक - दूसरे के पूरक हैं)