भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमने ऐसा ग़म का मंज़र देखा है / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
हमने ऐसा ग़म का मंज़र देखा है ।
जैसे फैला हुआ समन्दर देखा है ।।
हद से बाहर देखी है हमने नफ़रत
मगर प्यार को हद के अन्दर देखा है ।
नाटक हमने नहीं किए व्यवहारों में
दिल के अहसासों को छूकर देखा है ।
सब कुछ पाकर भी आख़िर इस दुनिया से
ख़ाली जाते हुए सिकन्दर देखा है ।
जिसने भी संघर्ष किया तूफ़ानों से
उसको लिखते सुगम मुक़द्दर देखा है ।
27-02-2015