भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमने कर ली सफ़र की तैयारी / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
Kavita Kosh से
हमने कर ली सफ़र की तैयारी
ये न पूछो किधर की तैयारी
बिछ गए हैं उधर ही अंगारे
हमने की है जिधर की तैयारी
एक गाड़ी थी वो भी छूट गई
खा गई हमसफ़र की तैयारी
टूटे दिल को ज़रा तो जुड़ने दो
करना फिर तुम क़हर की तैयारी
मछलियाँ किस तरह यक़ीं कर लें
होगी हित में ‘मगर’ की तैयारी
यार मेरे मुझे तो ले डूबी
कुछ इधर कुछ उधर की तैयारी
ऐ ‘अकेला’ वो फिर नहीं आए
की गई दुनिया भर की तैयारी