भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमसफ़र आया न महबूबे-नज़र याद आया / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमसफ़र आया न महबूबे-नज़र याद आया।
याद आया तो फ़क़त अहदे-सफ़र याद<ref>सफ़र का संकल्प</ref> आया।।

मेरी मुश्किल है कि अपने से हटूँ तो कैसे
आबले<ref>फफोले</ref> पाँव के सूखे थे कि सर याद आया।

दिल का क्या कीजिए हर हाल में रंजीदा था
शाम आई तो उसे वक़्ते-सहर याद आया।

कोई वादा न कोई क़ौल न कोई इक़रार
याद कर लेंगे तेरा नाम अगर याद आया।

मेरे एहबाब को सूझी हो शरारत शायद
ये न समझो कि मुझे ज़ख़्मे-जिगर याद आया।

मोतियों से भरी उस सीप का मंज़र तौबा
याद करने से न कुछ होगा मगर याद आया।

ज़िन्दगी सोज़ ने ग़ुर्बत<ref>परदेस</ref> में बसर की लेकिन
जाने क्या बात थी इस मर्तबा घर याद आया।।

शब्दार्थ
<references/>