भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमसे पूछिए / आनंद कुमार द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनकी हसीन जुल्फ के साये में जान दी,
सरकार खुदकसी का मजा हमसे पूछिए!

न अपनी कुछ खबर है न उनका कुछ पता है,
सरकार दिल्लगी का मजा हमसे पूछिए  !

उनकी नशीली आँख से इक जाम क्या पिया
सरकार बेखुदी का मजा हमसे पूछिए !

वो हैं, उन्ही कि याद है, दुनिया उन्ही कि है,
सरकार आशिकी का मज़ा हमसे पूछिए !

उनको सुनाया हाले दिल तो वो भी हंस पड़े,
सरकार उस हंसी का मज़ा हमसे पूछिए !

‘आनंद’ की बाते हैं, या गम का फ़साना है
सरकार गमज़दी का मज़ा हमसे पूछिए !!