भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमसे मौसम ने कहा हमने निकाली चादर / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमसे मौसम ने कहा हमने निकाली चादर
जिसमें पुरखों की बसी गन्ध सम्भाली चादर

दिन में पूरी थी मगर रात अधूरी - सी लगी
सिर पे खींची तो कभी पाँव पे डाली चादर

हमने ओढ़ी तो मगर हमसे बचाई न गई
यों ही कबिरा की कई बार खंगाली चादर

हमसे कुछ लोग कह रहे कि मजारों पे चलो
भर के लाएँगे चढ़ाएँगे जो ख़ाली चादर

कितने लोगों ने यहाँ यूँ भी सचाई को ढँका
देह ढँकने के लिए ओढ़ ली जाली चादर