Last modified on 11 अगस्त 2019, at 00:14

हमारा कल मिलेगा आप को तुलसी के मानस में / अनुज ‘अब्र’

हमारा कल मिलेगा आप को तुलसी के मानस में
सुनहरा पल मिलेगा आपको तुलसी के मानस में

अगर दुविधा है कोई,, आपके जीवन में तो पढ़िये
सभी का हल मिलेगा आपको तुलसी के मानस में

भिगो कर आपकी जो आत्मा को शुद्ध कर डाले
वो गंगा जल मिलेगा आपको तुलसी के मानस में

पराजित सत्य जब होता नजर आए तो पढ़ियेगा
बहुत सम्बल मिलेगा आपको तुलसी के मानस में

जिसे हम देखते ही अपने माथे पर लगाते हैं
वो तुलसी दल मिलेगा आपको तुलसी के मानस में