भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारा फिर श्रृंगार करो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हमारा फिर श्रृंगार करो
जो-जो फूल जहाँ से तोड़े, फिर से वहीं धरो

किसने तुम्हें कहा था यह, मोती से माँग भरो !
और भरी ही थी तो उसकी शोभा यों न हरो

नहीं बोलते मत बोलो, क्यों दृग की ओट करो !
लो हम नयन मूँद लेते हैं, पल भर तो ठहरो

छोड़ चले यों ! लोकलाज से कुछ तो, हाय डरो
हुए आप तो मुक्त, हमें कहते हो, 'जियो, मरो'

हमारा फिर श्रृंगार करो
जो-जो फूल जहाँ से तोड़े, फिर से वहीं धरो