हमारा संकल्प
जो हमने आज लिया है
हमको हमारे देश ने दिया है
जैसे मेघ ने जल दिया है
पेड़ ने फल दिया है
संकल्प का यह जल
हमारा जीवन है
हम यह जीवन
स्वदेश के लिए जिएँगे
संकल्प का यह फल
हमारा मनोबल है
हम इस बल से
स्वदेश के लिए जिएँगे।
रचनाकाल: २०-१०-१९६५