भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारा सर जो होता ख़म कहीं पर / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
हमारा सर जो होता ख़म कहीं पर
किसी ओहदे पे होते हम कहीं पर
नए किरदार लिक्खे जाएं फिर से
कहानी में नहीं है दम कहीं पर
मेरे कमरे में बस मेरे अलावा
कहीं आंसू रखे हैं ग़म कहीं पर
मेरी कोशिश है रख कर भूल जाऊं
तुम्हारी याद की अलबम कहीं पर
नहीं रहता कभी मायूस लोगों
हमेशा एक सा मौसम कहीं पर