भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारा सुख भरा संसार होगा / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
हमारा सुख भरा संसार होगा
कन्हैया का अगर दीदार होगा
चले आओ तुम्हे दिल ढूंढ़ता है
तुम्हारे ही लिये तो प्यार होगा
रचेगी हाथ मे मेंहदी हमारे
तुम्हारे वास्ते सिंगार होगा
नहीं हामी भरी पर हँस दिया वो
कहें कैसे कि ये इक़रार होगा
छिपाये जेब में फिरता है ख़ंजर
नहीं ऐसा कोई दिलदार होगा
हथेली पर रखेगा जो कलेजा
वही उल्फ़त का इस हक़दार होगा
बनाया नाखुदा जब साँवरे को
उसी के हाथ में पतवार होगा
झुकाया सर मगर माँगा न कुछ भी
ज़माने में वही खुद्दार होगा
हवा जब खुशबुओं के खत सहेजे
चमन अपना तभी गुलज़ार होगा