Last modified on 29 दिसम्बर 2008, at 07:12

हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी/ विनय प्रजापति 'नज़र'


लेखन वर्ष: २००३

हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी
जिसको लोहा कहा गया था

मगर जब उतरे बर्ग़े-बहार
दोस्ताना मोर्चा खा गया था

बर्ग़े-बहार= बहार के पत्ते, मोर्चा= जंग, rust