Last modified on 21 मई 2011, at 04:42

हमारी पीडाएं बिक गई है / नवनीत पाण्डे

पीड़ाओं से क्रीड़ाओं को ही
जिन्होंने बना लिया है शगल
उन्हें मत कोसो
वे नहीं समझेंगे
उन्हें अगर भनक भी लग गई
हमारी पीड़ा की
वे होंगे हमारे बीच
दुश्मन देश की खुफ़िया एजेंसी के
एजेण्टों की मानिंद
और ले जाएंगे चुराकर हमारी पीड़ाएं
भुनाएंगे उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में
हमें पता भी नहीं चलता
हमारी पीड़ाएं बिक गई है
न जाने कहां-कहां..
किस-किस की
कितनी रोटियां
सिक गई है