भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे अंदर भी एक बागीचा है / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ फूल
खिलने के लिए
बिजली गिरने का मौका ढूंढते हैं

कुछ फूल धीरे-धीरे खिलते हैं
रेशमी छुअन के साथ-साथ

कुछ फूल निहारने से ही खिल उठते हैं

सोचो तो
मन में ही खिल उठते हैं कुछ फूल

फूलों के खिलने की वजहें
गिनाई नहीं जा सकती

मौसमों के आने का इंतजार
कई फूल नहीं करते।