भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे घर आए हैं आप / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
हमारे घर आए हैं आप।
ज़रूरी है यह मेल मिलाप॥
उजालों से कैसा परहेज
पनपते अन्धेरों में पाप।
हवस की लपटें हैं चहुँओर
मिटाना है मिलकर संताप।
नहीं आँखों में है पहचान
जला धू-धू कर पुण्य प्रताप।
अहिंसा, सत्य और ईमान
बने ये सद्गुण ही अभिशाप।
तिमिर में बनता आशाराम
उजालों में करता है जाप।
पुरुष सबके सब नहीं ख़राब
नहीं सब नारी झगड़ा-छाप।
पुरुष भी सहते रहकर मौन
सहा करती नारी चुपचाप।
बसाने को सुन्दर परिवार
बहुत कुछ सहते हैं माँ-बाप।
बनेगा सुन्दर हिन्दुस्तान
फरिश्तों का सुनिये पदचापs