भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे दरमियाँ जो फासला है / पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हमारे दरमियाँ जो फासला है
किसी को क्या पता किसकी खता है

हवाएं सिरफिरी क्यूँ हो चली हैं
ये मौसम हमसे खुद ही पूछता है

रवानी थम गई है इन रगो में
हकीकत यह लहू भी जानता है

अभी आगाज़ है दौर-ए-फना का
कयामत कब हो किसको क्या पता है

छुपा लो लाख तुम आमाल "आज़र"
भला उसकी नज़र से क्या छुपा है