भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे देश में / महमूद दरवेश / रामकृष्ण पाण्डेय
Kavita Kosh से
लोग मेरे दोस्त के बारे में
बहुत बातें करते हैं
कैसे वह गया और फिर नहीं लौटा
कैसे उसने अपनी जवानी खो दी
गोलियों की बौछारों ने
उसके चेहरे और छाती को बींध डाला
बस और मत कहना
मैंने उसका घाव देखा है
मैंने उसका असर देखा है
कितना बड़ा था वह घाव
मैं हमारे दूसरे बच्चों के बारे में सोच रहा हूँ
और हर उस औरत के बारे में
जो बच्चागाड़ी लेकर चल रही है
दोस्तो, यह मत पूछो वह कब आएगा
बस यही पूछो
कि लोग कब उठेंगे
अँग्रेज़ी से अनुवाद : रामकृष्ण पाण्डेय