भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे नाम पे अक्सर ये हर्फ़ आता है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
हमारे नाम पे अक्सर ये हर्फ़ आता है
हवा इधर की चले तो उधर को जाता है
उस आदमी के लिए चन्द अश्क रख लेना
बहुत उदास अगर हो तो खिलखिलाता है
ज़रा तो उसकी वफ़ाओं का एहतराम करो
कोई अज़ीज़ लगे फ़ासले बढ़ाता है
कोई उम्मीद नहीं कोई पासबाँ भी नहीं
हवा के दर पे मुसलसल दीये जलाता है
ये रहज़नों का शहर में है कौन दीवाना
जो हर किसी को सही रास्ता बताता है
गिले हज़ार हों ‘परवेज़’तुझको लोगों से
तुझे ख़बर है तू सबको गले लगाता है