भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे मिलने का एक रस्ता बचा हुआ है / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
हमारे मिलने का एक रस्ता बचा हुआ है
अभी तलक फोन बुक में नम्बर लिखा हुआ है
दिलों में जो नफ़रतों का मलबा पड़ा हुआ है
हमारा इंसान इसके नीचे दबा हुआ है
रखी हुई है जगह जगह पे ये किसने माचिस
दिलों में आतिश ज़नी का धड़का लगा हुआ है
तुम्हें जो साहब कहेंगे, तुम को वही है लिखना
हमें पता है क़लम तुम्हारा बिका हुआ है
न जाने क्या क्या ख़्याल मुझ को डरा रहे हैं
कि जब से स्कूल मेरा बेटा गया हुआ है