भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे शौक पूरे कम हुए हैं / आनंद खत्री

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महक-बुस्तान से पुरनम हुए हैं
हमारे शौक पूरे कम हुए हैं

हमारे दोस्त सब गैंती-दराती
मगर कुछ इश्क़ में मरहम हुए हैं

नशीली नींद में झोंके हवा से
कई वो चाँद जो पूनम हुए हैं

जवां-उम्मीद, हसरत-नरगिसी सब
शिकस्ते उम्र के हमदम हुए हैं

बिना पानी के कुछ तैराक़ हैं जो
यहाँ पर बेफ़िकर आलम हुए हैं

हसीं गोता-बरी हैं ज़िन्दगी में
वही हर रेस में मद्धम हुए हैं

तज़ुर्बे है अगर बहतर बनाते
उमर में हम ही क्यों तिगड़म हुए हैं

ढकें ख़ुश-रू औ चहरे की निगाहें
ज़मीं पे आप के बस ख़म हुए हैं

उसे महसूस होगा प्यार मेरा
किसी आग़ाज़ के मौसम हुए हैं